बेंगलुरुः कर्नाटक कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान (Jamir Ahmed Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दलित संत के मुंह से खाना निकालकर खाते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, ताकि लोगों में जाति और धर्म को लेकर कोई भेदभाव न हो। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से दो लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
दरअलस, कांग्रेस नेता जमीर खान (Jamir Ahmed Khan) और दलित संत नारायण स्वामी जी डॉ अंबेडकर जयंती और ईद मिलन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान भाषण देते समय जमीर खान भावुक हो गए। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, उन्होंने अपने उदाहरण से सभी को चौंका दिया। दलित संत के मुंह से खाना निकालकर खाने के बाद जमीर खान ने कहा, 'मानवता सभी मनुष्यों को बांधती है। जाति और धर्म से ऊपर है'। इतना ही नहीं समारोह के दौरान जमीर ने नगर निगम के कार्यकर्ताओं को खाना भी परोसा। उन्होंने कहा कि सच्चा धर्म इंसानों की तरह रहना है। उन्होंने आगे कहा कि जाति और धर्म मानव बंधन में कभी हस्तक्षेप नहीं करते, हम सभी को भाइयों की तरह रहना चाहिए।
कट्टरपंथियों को जवाब देने के लिए खाया खाना
कांग्रेस विधायक ने कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग समाजों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, ये उनके लिए है। साथ ही कट्टरपंथियों को फटकार लगाते हुए कहा कि दलित समुदाय और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। विधायक को जूठा खाकर देख वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर उनकी तारीफ की। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने वीडियो को देखकर कांग्रेस विधायक का मजाक उड़ाया। वहीं दूसरी ओर विधायक के इस कदम की लोगों ने सराहना की और इसे भाईचारे की मिसाल बताया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)