मुंबईः अभिनेत्री करीना कपूर खान ने रविवार को सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे वायु के जन्मदिन (vayu birthday) पर खूब प्यार बरसाया। सोनम और उनके व्यवसायी पति आनंद आहूजा ने 20 अगस्त, 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी सबसे अच्छी दोस्त सोनम के बेटे के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें सोफे पर बैठे देखा जा सकता है और अभिनेत्री ने एक हाथ में गुब्बारा पकड़ रखा है। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में सोनम लाउंजवियर में नजर आ रही हैं और वायु (vayu birthday) अपनी मां की गोद में बैठे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन दिया, "खुशी के इस दिन पर जन्मदिन की शुभकामनाएं! सोनम और आनंद को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेज रही हूं।"
ये भी पढ़ें..Sunny Deol का बंगला होगा नीलाम? कर्ज अदा न करने पर…
सोनम ने करीना की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया। सोनम और आनंद ने 2018 में शादी कर ली। फिल्म की बात करें तो करीना को आखिरी बार आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में रूपा के रूप में देखा गया था। उनकी अगली फिल्में 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स', 'द बकिंघम मर्डर्स' और 'द क्रू' हैं। वहीं सोनम आखिरी बार फिल्म 'ब्लाइंड' में जिया के किरदार में नजर आई थीं। क्राइम थ्रिलर शोम मखीजा द्वारा निर्देशित और सुजॉय घोष द्वारा निर्मित थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)