Kareena Kapoor South Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अब साउथ इंडस्ट्री का रुख कर रही हैं। अब साउथ की हसीनाएं भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि करीना कपूर खान भी अपने साउथ डेब्यू के लिए तैयार हैं। उन्होंने पिछले साल अपना OTT डेब्यू किया था। नए साल में वह कुछ नया करती नजर आएंगी। खबरों की मानें तो वह केजीएफ स्टार यश के अपोजिट फिल्म में काम करेंगी।
यश ने पिछले साल अपनी फिल्म की घोषणा की थी। हालांकि, इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के विवरण का खुलासा नहीं किया है। खबरों के अनुसार, फिल्म डायरेक्टर गीतू मोहनदास और यश जल्द ही करीना को फिल्म में शामिल करने की घोषणा कर सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कुछ ही हफ्तों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें-बेटी की शादी में Aamir Khan ने जीता फैंस का दिल,...