मनोरंजन

फिल्मों में अपने किरदारों पर पहली बार Kareena Kapoor Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं हर रोल को 100 प्रतिशत दिया

kareena
Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 23 पूरे कर लिए हैं। अपने 23 साल के करियर में उन्होंने एक नहीं कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिसको उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कई बार शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। सैफ के साथ बैडमिंटन गेम में हारीं करीना कपूर, इस एक्ट्रेस को दिया चैलेंज

मशहूर है करीना का पू और गीत रोल

करीना कपूर खान की फिल्मों के पू और गीत किरदार काफी ज्यादा मशहूर हैं। साल 2003 में आई फिल्म 'खुशी' की खुशी, 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' की संजना और 'मुझसे दोस्ती करोगे' की टीना भी हैं, जिन्हें कोई आज भी नहीं भूल सकता।

अपना 100 प्रतिशत दिया

करीना कपूर खान का किरदार खुशी (खुशी), संजना ('मैं प्रेम की दीवानी हूं'), प्रीत ('उड़ता पंजाब') सहित कई रोल फैंस के बीच काफी चर्चित है। अपने किरदारों के बारे में बात करते हुए करीना कपूर खान ने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो, ये जानना बहुत अद्भुत है कि मेरे किरदार फैंस के दिलों में अभी भी बसते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपने पास आए हर रोल को अपना 100 प्रतिशत दिया है। Neetu Kapoor Birthday: आलिया भट्ट ने ‘सासू मां’ को किया बर्थडे विश, लिखा बेहद इमोशनल नोट करीना कपूर खान ने कहा कि, 'मैंने हमेशा हर एक किरदार के लिए अपना सब कुछ देने में विश्वास किया है। उस प्रयास को दर्शकों के साथ जुड़ते देखना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद है। अगर हम बात करें करीना कपूर खान के काम की तो वो इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जिसमे उनकी ऑडिबल पॉडकास्ट सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट 'मार्वल वेस्टलैंडर्स: ब्लैक विडो' है, इसमे उन्होंने ब्लैक विडो के किरदार के लिए अपनी आवाज दी है। इसके अलावा वो 'द क्रू' और 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाली हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)