फीचर्ड मनोरंजन

अनन्या पांडे के ‘पू’ लुक पर करीना कपूर ने दिया शाॅकिंग रिएक्शन, वीडियो वायरल

ananya-pandey

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनन्या पांडे करीना कपूर खान की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में उनके पूजा के किरदार को कॉपी करते नजर आ रही हैं। अनन्या ने इस फिल्म में करीना के बहुत फेमस सीन को कॉपी किया है और इसका वीडियो खुद अनन्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

अनन्या पांडे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस के साथ -साथ सेलेब्स भी अनन्या के इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खुद करीना कपूर खान ने भी अनन्या के इस पोस्ट की जमकर तारीफ की है और इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी साझा किया है।

ये भी पढ़ें..Chhath Puja: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पूर्ण किया...

वहीं अनन्या पांडे ने इससे पहले हाल ही में फिल्म मैं हूँ ना के गाने ‘तुमसे मिलके दिल का’ की मिक्सिंग की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आयेंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…