मनोरंजन Featured

सनी और बॉबी देओल से ज्यादा रोमांटिक हैं धर्मेंद्र, दोनों भाइयों ने खोली पापा की पोल

sunny-deol-bobby-deol-kapil-sharma-show

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ( Sunny Deol ) और बॉबी देओल (Bobby Deol) हालही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे। शो के दौरान कपिल शर्मा ने सनी पाजी और बॉबी के साथ खूब मस्ती की। वहीं, देओल बंधुओं ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। 

देओल परिवार में सबसे रोमांटिक कौन

कपिल के इस शो में एक दिल छू लेने वाला पल वह था जब बॉबी और सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के बारे में बात की, जो परिवार में सबसे 'रोमांटिक' व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की कई मशहूर भूमिकाओं के बावजूद उनका रोमांटिक व्यक्तित्व चमकता है, जो उन्हें अलग और खास बनाता है।

अभिनेता बॉबी देओल का मानना है कि पर्दे पर उनके पिता और अपने जमाने के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र जितना रोमांटिक कोई नहीं है। दरअसल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The great indian kapil show )में होस्ट कपिल शर्मा ने 'एनिमल' स्टार से पूछा था कि अगर रोमांटिक होने के मामले में उन्हें खुद को, अपने भाई सनी देओल और अपने पिता धर्मेंद्र को 1 से 100 के बीच का स्कोर देना हो तो किसे उच्चतम अंक देंगे।



ये भी पढ़ेंः-अनन्या पांडे ने बैकलेस ड्रेस में ढाया कहर, अपने बोल्ड लुक से फैंस को किया घायल

धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर हुई  चर्चा

बॉबी ने छूटते ही कहा, "पापा को एक लाख मिलेंगे। पापा जैसा रोमांटिक कोई नहीं है।" क्योंकि उनमें बहुत प्यार और रोमांस है। इसके बाद कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर चर्चा की। कपिल ने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि इस साल देओल ब्रदर्स ने जमकर गजर काटी। एक ओर जहां सनी पाजी के डायलॉग सुनकर लोग खूब तालियां बजा रहे थे। दूसरी ओर बॉबी देओल ने एनिमल में एक डायलॉग तक नहीं बोला, फिर भी सीटियां बजती रहीं।

 इसके अलावा कपिल ने आगे कहा, 'गदर में सनी पाजी तो एनिमल में बॉबी देओल एक्शन कर रहे थे। तो वहीं दूसरी ओर, धरम पाजी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर रोमांस कर रहे थे। कपिल की ये बातें सुनकर शो में सभी लोग हंसने लगे। बता दें कि कपिल शर्मा का ये शो Netflix पर मौजूद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)