उत्तर प्रदेश क्राइम

कानपुर एसटीएफ की बड़ी सफलता, सात लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार

kanpur-crime

कानपुर: एसटीएफ फील्ड यूनिट कानपुर नगर और रेल बाजार थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को चरस की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। टीम ने तस्करों के कब्जे से सात लाख की चरस बरामद की है। 

पहले  से दर्ज है आपराधिक मामले

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के गमरिया गांव निवासी अब्दुल सलाम और कानपुर नगर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के बास मंडी आलम मार्केट निवासी शादाब उर्फ ​​चंदन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

दस किलो 240 ग्राम चरस बरामद

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार से कानपुर तक विभिन्न स्थानों पर इसकी सप्लाई की जाती थी। स्थानीय स्तर पर शादाब उर्फ ​​चंदू पूरा काम देखता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब दस किलो 240 ग्राम चरस बरामद हुई है। गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)