नई दिल्लीः कंझावला अंजलि केस एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है। इस बीच शुक्रवार को एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें अंजलि और निधि एक लड़के के साथ स्कूटी पर नजर आ रही हैं। फुटेज में शख्स उन्हें अंजलि के घर के पास छोड़ता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद निधि अंजलि के घर गईं और बाद में दोनों नए साल की पूर्व संध्या पर रोहिणी के एक होटल में पार्टी के लिए होटल की ओर रवाना हुए। अब सवाल यह उठता है कि अंजलि और निधि के साथ सीसीटीवी में नजर आ रहा वो लड़का कौन है?
ये भी पढ़ें..Weather Update: एमपी में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, शून्य के करीब पहुंचा पारा, हाड़ कंपा रही सर्द रातें
दरअसल सामने आए सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकता है कि स्कूटी पर अंजलि बीच में बैठी हुई है और निधि सबसे पीछे है। गली के सामने स्कूटी रुकती है, जिसके बाद निधि अंजलि के हाथ में कुछ देती है और अंदर चली जाती है। लेकिन अंजलि वहीं खड़ी रहती है और लड़के से कुछ बात करती है। इसके बाद अंजलि भी गली के अंदर भागते हुए चली जाती है। वहीं लड़का भी स्कूटी लेकर चला जाता है। सीसीटीवी फुटेज अंजलि के घर के पास का बताया जा रहा है।
निधि-अंजलि में हुई थी कहासुनी
सूत्रों ने बताया कि हादसे वाले दिन होटल में पार्टी के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई और मैनेजर ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा। वह 1 जनवरी की रात लगभग 1.30 बजे स्कूटी पर होटल से निकले, इसके आधे घंटे बाद अंजलि का एक्सीडेंट हो गया और उसे कार द्वारा घसीटा गया, कार जिसके नीचे वह कई किलोमीटर तक फंसी रही, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि इस मामले में सभी सात आरोपी - आशुतोष, अंकुश खन्ना, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल पुलिस हिरासत में हैं। आशुतोष को शुक्रवार को बुद्ध विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि फरार चल रहे अंकुश ने शुक्रवार शाम सुल्तानपुरी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था।
सूत्रों ने यह भी दावा किया कि आरोपियों में से एक दीपक खन्ना हादसे वाले पूरे दिन घर पर था और अन्य आरोपियों ने उसे अपने ऊपर दोष लेने के लिए कहा क्योंकि सिर्फ उसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस था। आरोपियों को घर ले जाने के लिए दीपक अपने चाचा का ऑटो रिक्शा भी लाया था। चूंकि अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, दीपक को पुलिस को यह बताने के लिए कहा गया था कि घटना के समय वह ड्राइविंग सीट पर था। सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय कार में केवल चार व्यक्ति- अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)