
मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘तेजस’ काफी समय से चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं और फिल्म में वह एक एयर फोर्स के पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार को कंगना रनौत के जन्मदिन पर फिल्म से उनका नया लुक जारी किया हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने कंगना का यह नया लुक ट्विटर पर साझा किया है।
KANGANA: #TEJAS NEW LOOK... On #KanganaRanaut's birthday today, Team #Tejas unveils the new look from the film... Directed by Sarvesh Mewara... Produced by Ronnie Screwvala. pic.twitter.com/Gol9nYtn9h
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2021
फिल्म के इस नए लुक में कंगना एयरफोर्स की वर्दी पहने हुए मुस्कुराते हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने हाथ में एक पेन पकड़ा हुआ है। फिल्म से कंगना के इस नए लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है और कंगना ने हाल ही में इस फिल्म की बीकानेर शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ एक देशभक्ति फिल्म है।
यह भी पढ़ेंःमंगल ग्रह पर मिनी हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए तैयार नासा,...
यह पहला मौका होगा जब कंगना किसी फिल्म में पायलट का किरदार निभा रही हैं। रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा है। सर्वेश मेवाड़ा इस फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।