प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र मनोरंजन

कंगना ने शिवसेना को बताया सोनिया सेना, उद्धव ठाकरे को कहा- तुम कुछ नहीं हो...

kangana

 

मुंबई: बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने बुलडोजर चलाकर कंगना का घर और ऑफिस बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। हालांकि बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की इस कार्रवाई पर रोक लगा दी और उससे जवाब तलब करने को कहा। इस एक्शन के बाद से कंगना रनौत लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर हल्ला बोल रही हैं। अब कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में उद्धव ठाकरे के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा है और शिवसेना को सोनिया सेना बताया है।

कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा- जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303902295743062017  

वहीं उद्धव ठाकरे पर कंगना ने हमला करते हुए दूसरे ट्वीट में लिखा है- तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303907726653755392

कंगना ने अपने एक ट्वीट में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है। कंगना ने यहां पर भी शिवसेना को निशाना बनाते हुए लिखा- चुनाव हारने के बाद शिवसेना ने शर्मनाक तरीके से मिलावट सरकार बनाई और सोनिया सेना में तब्दील हो गई।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303905085206884353