मुंबई: शिवसेना से तीखी बहस और तमाम विवादों के बीच बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई पहुंची हैं। बीएमसी द्वारा कंगना का मुंबई स्थित दफ्तर तोड़ने के बाद कंगना लगातार उद्धव सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर हल्ला बोल रही हैं।
कंगना ने हाल ही में बताया है, "मेरे कई मराठी दोस्त कल फ़ोन पे रोए, कितनों ने मुझे सहायता हेतु कई सम्पर्क दिए, कुछ घर पे खाना भेज रहे थे जो मैं सिक्यरिटी प्रोटोकॉल्ज़ के चलते स्वीकार नहीं कर पायी, महाराष्ट्र सरकार की इस काली करतूत से दुनिया में मराठी संस्कृति और गौरव को ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए। जय महाराष्ट्रा।"
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303945021922504705कंगना ने महाराष्ट्र में मिलने वाले प्रेम को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है, "मैं इस बात को विशेष रूप से स्पष्ट करना चाहती हूं कि महाराष्ट्र के लोग सरकार द्वारा की गई गुंडागर्दी की निंदा करते हैं, मेरे मराठी शुभचिंतकों के बहुत फ़ोन आ रहे हैं, दुनिया या हिमाचल में लोगों के दिल में जो दुःख हुआ है वो यह कतई ना सोचो कि मुझे यहां प्रेम और सम्मान नहीं मिलता।"
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303940908123996162बता दें, इससे पहले अब कंगना ने अपने ट्वीट में उद्धव ठाकरे के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा था और शिवसेना को सोनिया सेना बताया। कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा- जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।
वहीं उद्धव ठाकरे पर कंगना ने हमला करते हुए दूसरे ट्वीट में लिखा है- तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।