प्रदेश महाराष्ट्र मनोरंजन

कंगना ने कहा- मैं लड़ाकू नहीं हूं, अगर कोई साबित कर दे तो करूंगी ये काम...

kanganaaa

 

मुंबई: अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। कंगना सोशल मीडिया ट्वीटर पर लगातार एक्टिव रह रही हैं और लोगों पर निशाना साध रही हैं।

अपने हाल के ट्वीट में कंगना ने कहा है कि 'मैं लड़ाकू इंसान की तरह लग सकती हूं, लेकिन यह सच नहीं है। मेरा रिकॉर्ड है कि लड़ाई की शुरुआत मैंने कभी नहीं की है। अगर कोई यह साबित कर दें तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी। मैंने कोई भी लड़ाई शुरू नहीं की, लेकिन खत्म जरूर की है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जब कोई आपको लड़ने की चुनौती दें तो उसे कभी मना न करें।'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306643286174494721  

गौरतलब है कि इससे पहले भी कंगना ने कहा था कि अगर सुशांत के मामले में उनका एक भी दावा झूठा निकलता है तो वह अपना गौरवपूर्ण पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर देंगी। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया था और मैंने उनसे कहा था कि मैं मनाली में हूं, इसीलिए आप मेरा स्टेटमेंट लेने के लिए किसी को भेज दीजिए। लेकिन, उसके बाद मुझे कोई कॉल नहीं आया। अगर मैंने जो भी कहा है उसे मैं साबित नहीं कर पाई या गवाही नहीं दे पाई और अगर वो सब पब्लिक डोमेन में ना मिले तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी'।

यह भी पढ़ें- सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खेती पंजाब की आत्मा है, इस पर हमला बर्दाश्त नहीं…

बता दें, BMC ने कंगना के पाली हिल वाले ऑफिस पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ की थी, हालांकि बीएमसी की इस हरकत के बाद कंगना हाईकोर्ट पहुंची, जहां कोर्ट ने BMC की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। इस घटना के बाद कंगना  अपने होम टाउन मनाली वापस लौट आई हैं, लेकिन अभी भी वो अपने दफ्तर को तोड़े जाने की घटना को भूल नहीं पाई हैं।