फीचर्ड मनोरंजन

कंगना रनौत ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फेम यश को बताया ‘एंग्री यंग मैन’, अमिताभ बच्चन से की तुलना

kgf-min

मुंबईः अपने बेबाक बयानों के कारण मशहूर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने केजीएफ चैप्टर 2 के हीरो यश की जमकर तारीफ की है। दरअसल कंगना रनौत ने रविवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर केजीएफ 2 का पोस्टर शेयर किया है और साउथ सुपरस्टार यश को टैग करते हुए लिखा-वह एंग्री यंग मैन है जिसे भारत दशकों से मिस कर रहा था…यश ने उस जगह को भरा है, जो अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में छोड़ दी थी। वंडरफुल।

गौरतलब है केजीएफ स्टार यश ने अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन की फिल्मों के रीमेक चुनने को लेकर कहा था कि पर्सनली उन्हें रीमेक पसंद नहीं है और मिस्टर बच्चन के साथ तो इसे न छूना ही बेहतर है। अपने इस जवाब के साथ ही यश ने साफ कर दिया था कि वह अमिताभ बच्चन की फिलमों के रीमेक काम नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन के मारियुपोल शहर पर रूस का कब्जा, सैनिकों को समर्पण...

गौरतलब है, यश की हालिया रिलीज फिल्म केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अगर बात करे कंगना रनौत की तो वह जल्द ही रजनीश घई की फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)