फीचर्ड मनोरंजन

कंगना ने ‘RRR’ की जमकर की तारीफ, वीडियो शेयर कर बोलीं-कोई सच्चा भारतीय..

kangana-min-5

मुंबईः बेबाक बयानों के कारण मशहूर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपने परिवार के साथ हालिया रिलीज फिल्म ‘आरआरआर’ देखी और अब सोशल मीडिया के जरिये इस फिल्म व फिल्म के सभी कलाकारों व मेकर्स की जमकर तारीफ की है। जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारों से सजी ‘आरआरआर’ की तारीफ करते हुए कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती है -कल मैंने अपने परिवार के साथ फिल्म ‘आरआरआर’ देखी। वैसे इस फिल्म को किसी के प्रचार की जरूरत नहीं है। देशभक्ति की भावना से भरी यह फिल्म देश की संस्कृति, गरिमा, स्मिता, एकता को बढ़ावा देती हुई यह फिल्म, अच्छे आर्ट को कल्चर को बढ़ावा देती हुई ये फिल्म जब भी कोई सच्चा भारतीय देखेगा तो वो यही चाहेगा कि इसकी प्रशंसा में दो शब्द कहे।

जो ये सदन के दो हीरोज हमारे स्वतंत्रता सेनानी हुए भीम और राम इनकी ये कहानी देखकर हमे ये लगता है कि ऐसे न जाने कितने अनसंग हीरोज रहे होंगे, लेकिन आज कि दुनिया में भी ऐसे बहुत सारे अनसंग हीरोज हैं जैसे कि इस फिल्म के राइटर केवी विजेंद्र प्रसाद उन्होंने आज तक की सबसे सफल फिल्में हमारी इंडस्ट्री को दी है। 80 साल की उम्र में भी वे इण्डिया के सबसे बिजी राइटर हैं और बाकी लिखते होंगे स्क्रिप्ट दो साल, छह महीने, पांच साल, दस साल वो सिर्फ पंद्रह दिन में लिख देते हैं। उनको जब भी मिलते हैं तो इंसान पैशन से भर जाता है। मुझे लगता है कि हमारी इंडस्ट्री में पद्म विभूषण या उससे भी बड़ा जो सम्मान होता है उनसे ज्यादा कोई डिजर्व नहीं करता और ये उनकी जरुरत नहीं है। ये हमारी जरूरत है कि हम युवाओं के पास ऐसे आदर्श हो ताकि आगे चलकर इंडस्ट्री में ऐसे और लोग आये। इस फिल्म के हर कलाकार ने बहुत अच्छा काम किया है।

ये भी पढ़ें..बसों पर हमले के खिलाफ मतुआ समुदाय ने रोकी ट्रेन, जानिए...

एनटीआर जी और रामचरण ने बहुत बेहतरीन काम किया है और इस फिल्म के जो डायरेक्टर है उनके बारे में तो क्या ही कहें उनके बारे में उनकी तारीफ करना तो सूरज को दीया दिखाने जैसी बात होगी! सोशल मीडिया पर कंगना का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है, इससे पहले भी कंगना रनौत एसएस राजामौली की तारीफ कर चुकी हैं। वह फिल्म आरआरआर को देखने के लिए काफी उत्सुक थी और इसका जिक्र उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में भी किया था और वहीं अब इस फिल्म को देखने के बाद कंगना से इसकी तारीफ सुनकर लगता है कंगना फिल्म और फिल्म की टीम की मुरीद हो गई है। उल्लेखनीय है, आरआरआर एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इसकी कहानी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों के एक काल्पनिक वर्णन पर आधारित है। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म के अन्य कलाकारों में अंतरराष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शामिल हैं। यह फिल्म डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित एवं एसएस राजामौली निर्देशित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)