मुंबईः लंबे समय से रिश्ते में तनाव झेल रहे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में से एक नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी ने आखिरकार अलग होने का फैसला ले ही लिया। दोनों जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। सामंथा ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। सामंथा ने पोस्ट शेयर कर लिखा- हमारे सभी शुभचिंतकों, बहुत सोच विचार करने के बाद मैंने और चैय ने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते को अलग करने का फैसला लिया है। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारी दोस्ती दस सालों से ज्यादा की रही है जो हमारे रिलेशनशिप का आधार थी। यही दोस्ती हमारे बीच हमेशा स्पेशल रिश्ता रखेगी। हम अपने फैंस, मीडिया और शुभचिंतकों से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमारा सपोर्ट करें और हमें आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी दें। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया।
वहीं सामंथा और चैतन्य के तलाक पर बोलते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने आमिर खान पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आमिर खान का नाम लिये बिना ही इशारों में ही उन्हें ‘तलाक एक्सपर्ट’ बताया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि जब भी तलाक होता है, तो गलती हमेशा पुरुष की होती है, ये कहना आपको रूढ़िवादी या बहुत अधिक जजमेंटल लग सकता है, लेकिन इस तरह ही भगवान ने पुरुष और महिला को बनाया है। इस तरह की बकवास और दया करना बंद करो जो महिलाओं को कपड़े की तरह बदलते हैं और फिर उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं। सौ में एक महिला गलत हो सकती है, पर सारी नहीं।
यह भी पढ़ें-बीच समंदर लग्जरी क्रूज में चल रही ड्रग्स पार्टी पर NCB...
कंगना ने आगे लिखा कि धिक्कार है ऐसे लोगों पर जिन्हें मीडिया और उनके फैन्स की तरफ से प्रोत्साहन मिलता है। वो उनकी जय-जयकार करते हैं और महिलाओं को जज करते हैं। आजकल तलाक की संस्कृति पहले से कहीं ज्यादा बढ़ रही है। कंगना ने अपने अगले पोस्ट पर बाॅलीवुड एक्टर पर सीधे वार करते हुए लिखा कि नागा चैतन्य ने अपनी चार साल की शादी तोड़ दी क्योंकि पिछले दिनों वो एक बॉलीवुड एक्टर और तलाक एक्सपर्ट के सम्पर्क में आए हैं। इस एक्टर को तलाक देने काफी अनुभव है। कई महिलाओं और बच्चों को बर्बाद कर दिया है। कंगना रनौत की बेबाकी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)