मंडी: मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने शुक्रवार को पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस एक परिवारवादी पार्टी है, जहां सिर्फ परिवार के सदस्यों को ही तरजीह दी जाती है। कांग्रेस में मेहनती नेताओं को हमेशा दरकिनार किया गया है, यही वजह है कि आज इस पार्टी की हालत खराब है।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार को देखती है सदस्य, लेकिन यहां एक साधारण कार्यकर्ता भी शीर्ष नेता बन सकता है।"
कांग्रेस घोटालेबाज पार्टी- कंगना
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का रास्ता साफ कर दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि इस बार पीएम मोदी को मातृशक्ति का समर्थन मिलने वाला है, वहीं कांग्रेस के शीर्ष नेता “लगातार महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ''कांग्रेस एक घोटालेबाज पार्टी है। यह सिर्फ घोटाले करता है। सत्ता में रहते हुए इसने न जाने कितने घोटाले किए, लेकिन अब तक बीजेपी पर एक भी घोटाले का आरोप नहीं लगा है।'
यह भी पढ़ें-कांग्रेस के घोषणापत्र पर क्यों लगातार हमलावर है बीजेपी
कांग्रेस एक परिवार तक सीमित-नेता
कंगना ने कहा कि बीजेपी सबका साथ और सबका विकास पर चलने वाली पार्टी है। पार्टी समाज के सभी वर्गों के विकास के बारे में सोचती है। वहीं कांग्रेस एक परिवार तक सीमित है। हम सभी को मिलकर कांग्रेस के खिलाफ लड़ना चाहिए ।इसे कैंसर की तरह उखाड़ फेंकना होगा। कांग्रेस पार्टी वोट पाने के लिए गलत नीतियां अपना रही है।'' आपको बता दें, मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने कंगना रनौत को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से विक्रमादित्य सिंह पर दांव लगाया है।