फीचर्ड मनोरंजन

‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर कंगना ने फिर निकाली भड़ास, कहा-यह अब तक की सबसे बड़ी हेराफेरी

kangana

मुंबईः रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म की रिलीज के बाद से लगातार इस फिल्म पर निशाना साध रही हैं।

बीते दिन कंगना ने फिल्म पर निशाना साधने के साथ-साथ फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी को लेकर कहा था कि जो लोग भी अयान मुखर्जी को जीनियस कहते हैं उन्हें तुरंत जेल भेज देना चाहिए। वहीं रविवार को कंगना ने एक बार फिर से फिल्म पर निशाना साधा है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक ट्वीट को शेयर किया है, जिसमें लिखा है-कुछ ट्रेड एनालिस्ट ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस फिगर नहीं बता रहे हैं, क्योंकि वह पूरी तरह से हेराफेरी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..बसपा प्रमुख मायावती बोलींः गरीबी-बेरोजगारी से त्रस्त जनता का निवाला छीनना...

जो लोग बॉक्स ऑफिस नंबर्स के साथ मजाक कर रहे हैं उन्हें इसके लिए मोटी रकम दी जाती है। इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी हेराफेरी कही जा सकती है। इसमें 60-70 प्रतिशत तक फेक आंकड़े हैं। सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…