MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकालने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatras ) पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा है।
जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatras ) पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने मंगलवार को ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बार-बार काठ की हांडी चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका मध्य प्रदेश की जनता ने पथराव कर स्वागत किया था। लोगों ने आशीर्वाद देने के बजाय ऐसा श्राप दिया कि यात्रा बीच रास्ते में ही रोकनी पड़ी।
ये भी पढ़ें..स्वाति सिंह ने बोलीं, जनता विपक्ष की साजिशों को समझ चुकी है, घोसी में बीजेपी की जीत होगी
कमल नाथ ने कहा कि इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा बनाया है। इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गयी है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी। बता दें कि इससे पहले भी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कमलनाथ ने सरकार को जमकर घेरा था। कमलनाथ ने कहा था कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का नाम गुमराह यात्रा रखा जाना चाहिए, क्योंकि बीजेपी न तो जनता को आशीर्वाद दे सकती है और न ही जनता से आशीर्वाद ले सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)