मध्य प्रदेश

Mp Loksabha Election Result 2024: कमलनाथ ने स्वीकारी बेटे की हार, कहा- जनता का फैसला मुझे स्वीकार

mp-loksabha-election-result

MP Loksabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर मतगणना जारी है। वहीं मतगणना के दौरान प्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है। कांग्रेस का गढ़ रही छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा लगातार सेंध लगाती नजर आ रही है यहां 40 साल का रिकॉर्ड अब टूटने जा रहा है। 

पूर्व सीएम स्वीकार की बेटे की हार 

 गौरतलब है कि, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस करारी पराजय की ओर बढ़ रही है। यहां भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने छठे राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ पर 55 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना ली है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद नकुल नाथ पीछे चल रहे हैं। जिसको देखते हुए पूर्व सीएम कमल नाथ ने बेटे नकुल नाथ की हार स्वीकार कर ली है।

यह भी पढे़ंः-UP Lok Sabha Election 2024: लखनऊ में 9वीं बार खिलेगा 'कमल' ! राजनाथ सिंह लगाएंगे हैट्रिक

दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, छिंदवाड़ा की जनता का जो फैसला है, उसे मैं स्वीकार करता हूं। INDIA के पक्ष में जो रुझान आए हैं, वे बहुत अच्छे हैं। वहीं, दूसरे दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास करना चाहिए। बता दें कि बेटे के लिए छिंदवाड़ा में चुनाव की कमान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने संभाली थी। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)