फीचर्ड राजनीति

शादी की सालगिरह पर Kalpana Soren ने किया भावुक पोस्ट, कहा- साथ और संघर्ष की शक्ति बनूंगी

kalpana soren
रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) की शादी की आज 18वीं सालगिरह है। इस मौके पर हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो वीर झारखंडी योद्धा की जीवन साथी हैं। झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत सोरेन को झुकना स्वीकार नहीं है। उन्होंने साजिश से लड़ना और उसे हराने के लिए खुद को समर्पित करना बेहतर समझा।

कल्पना अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा

कल्पना ने कहा आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, लेकिन हेमंत परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। हमें विश्वास है कि वह इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर जल्द ही हम सबके साथ होंगे।' मैं एक वीर योद्धा की जीवन संगिनी हूं। मैं आज भावुक नहीं होऊंगा। मैं हेमंत जी की तरह कठिन परिस्थितियों में भी मुस्कुराऊंगी और उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी। इतना ही नहीं इस मैसेज के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

काफी फेमस है हेमंत-कल्पना की जोड़ी

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी कल्पना सोरेन की जोड़ी झारखंड में काफी मशहूर है। दोनों जब भी साथ में बाहर निकलते हैं तो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। लेकिन शायद ये पहली बार है कि ये दोनों अपनी शादी की सालगिरह पर भी साथ नहीं हैं। ये भी पढ़ें..Hemant Soren की पत्नी Kalpana हो सकती हैं झारखंड की नई सीएम ! राबड़ी देवी की तरह ताजपोशी की तैयारी दरअसल 31 जनवरी को रांची जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईटी) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। तब से ही हेमंत सोरेन ईडी की रिमांड में हैं। बताया जा रहा है कि कल्पना सोरेन बुधवार को एजेंसी कार्यालय जाकर हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)