प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Jhansi News: असद-गुलाम एनकाउंटर की जांच को झांसी पहुंचेगी न्यायिक आयोग की टीम

jhansi-asad-encounter
jhansi-asad-encounter Jhansi News: झांसीः बीते 13 अप्रैल को थाना बड़ागांव क्षेत्र स्थित पारीछा प्लांट के पास एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम मारे गए थे। इस संबंध में न्यायिक आयोग की टीम जांच के लिए 17-18 अगस्त को दो दिन के लिए झांसी आ रही है। कोई भी व्यक्ति आयोग की टीम के समक्ष मुठभेड़ के संबंध में अपना बयान दर्ज करा सकता है। शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी राजेश एस ने बताया कि झांसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम की मौत की जांच के लिए दो सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम झांसी आ रही है। ये भी पढ़ें..महिला फुटबॉल विश्व कप में स्पेन ने रचा इतिहास, पहली बार... इस दौरान कोई भी व्यक्ति 17 अगस्त को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक और 18 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक सर्किट हाउस में मुठभेड़ के संबंध में अपना बयान दर्ज करा सकता है। पुलिस कप्तान ने बताया कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए पुलिस ने नोटिस आदि चस्पा करने का काम शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच भी चल रही है, लेकिन घटना के चार महीने बाद भी कोई बयान दर्ज कराने के लिए सामने नहीं आया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)