देश फीचर्ड

Himachal News: कल हिमाचल आएंगे जेपी नड्डा, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

Himachal News: JP Nadda will come to Himachal tomorrow, will visit flood affected areas
 JP-Nadda शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों में बाढ़ से हालात खराब हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) 14 जुलाई को इन बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे। गुरुवार को पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि जेपी नड्डा (JP Nadda) 14 जुलाई को दिल्ली से मंडी के कंगनाधार हेलीपैड पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम के अनुसार, नड्डा सबसे पहले मंडी जिले में पंचवक्त्र मंदिर का दौरा करेंगे। इसके बाद वह मंडी में कई स्थानों का दौरा करेंगे। कुछ देर सर्किट हाउस मंडी में रुकने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल्लू के लिए रवाना होंगे। ये भी पढ़ें..Kinnaur: सांगला घाटी में फंसे 118 पर्यटकों को हेलीकाॅप्टर से निकाला सुरक्षित उन्होंने बताया कि नड्डा (JP Nadda) हेलीकॉप्टर मार्ग से भुंतर हवाईअड्डे जाएंगे। कुल्लू में नड्डा बड़े भुही पंचायत समेत कई स्थानों का दौरा करेंगे। जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से सासे हेलीपैड मनाली जाएंगे। आलू ग्राउंड के आसपास के इलाकों का जायजा लेने के बाद नड्डा हवाई मार्ग से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में 8, 9 और 10 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। तीन दिनों में भूस्खलन और बाढ़ से 25 से ज्यादा लोगों की मौत और कई लोगों के लापता होने की खबर है. मंडी और कुल्लू जिले में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। राज्य में 24 जून को मानसून आया था। मानसून सीजन के दौरान बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, करीब 300 कच्चे-पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई जगहों पर भूस्खलन और जमीन धंसने के कारण लोगों को अपने घर खाली करने पड़े। राज्य सरकार ने बारिश से 4,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)