देश फीचर्ड

हिमाचल की स्थिति का जेपी नड्डा ने लिया जायजा, BJP ने जारी की हेल्पलाइन

JP Nadda's visit to Himachal
jp-nadda Himachal Pradesh Rain: शिमला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J.P. Nadda) ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल से बात की और राज्य में बारिश (Himachal Pradesh Rain) से हुए नुकसान से संबंधित स्थिति का जायजा लिया। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (Himachal Pradesh Rain) के कारण उत्पन्न स्थिति और लोगों की पीड़ा को देखते हुए, नड्डा (J.P. Nadda) ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे आने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश भाजपा ने सूचना और सहायता के लिए दो सहायता नंबर 9317221289 और 8580616570 भी जारी किए हैं। बीजेपी ने लोगों से मदद के लिए जारी नंबर पर संपर्क करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही सभी मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों को भी इन नंबरों पर संपर्क करने का आदेश जारी किया गया है ताकि लोगों को अविलंब मदद मिल सके। ये भी पढ़ें..PHOTOS: हिमाचल में बारिश का कहर! तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर

राज्यपाल ने जताया दुख

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राज्य में लगातार बारिश (Himachal Pradesh Rain) के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ से जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी का सभी लोग मिलकर मुकाबला कर रहे हैं. स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है। केंद्र सरकार भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)