फीचर्ड राजनीति

आज विदेशी राजनयिकों को सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराएंगे जेपी नड्डा

BJP National President JP Nadda addresses Bharatiya Janata Yuva Morcha National Executive Meeting at NDMC Building
nadda

नई दिल्लीः दुनिया के विभिन्न देशों तक भाजपा के कामकाज और नीतियों की जानकारी पहुंचाने के मिशन के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार, 4 जून यानी आज भाजपा मुख्यालय में दुनिया के 9 देशों के भारत में नियुक्त मिशन प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। दरअसल, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 'भाजपा को जानो' कार्यक्रम के तहत लगातार भारत में तैनात विदेशों के मिशन प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..सुनहरे-सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी

बता दें कि, भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रैल को नड्डा ने इस अभियान की शुरूआत करते हुए 13 देशों के मिशन प्रमुखों के साथ बातचीत की थी। इसी कड़ी के तहत नड्डा ने 16 मई को 14 देशों के राजनयिकों के साथ मुलाकात कर उन्हे भाजपा के बारे में जानकारी दी थी। इसी अभियान के तहत जेपी नड्डा शनिवार को विदेशी राजनयिकों से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि, विदेशी राजनयिकों से मुलाकात का भाजपा अध्यक्ष का यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। नड्डा 11, 13 और 15 जून को भी अलग-अलग देशों के राजनयिकों से मुलाकात करेंगे।

'भाजपा को जानो' अभियान के तहत इन मुलाकातों के दौरान नड्डा,पार्टी की ऐतिहासिक विकास यात्रा, विचारधारा, संरचना, जीत और पार्टी के लगातार विस्तार से जुड़ी गतिविधियों के बारे में विस्तार से विदेशी राजनयिकों को जानकारी देते हैं। इसके साथ ही नड्डा भारतीय जनता पार्टी और भाजपा सरकारों के राष्ट्र निर्माण में इतिहास, संघर्षों, सफलताओं, विचारधारा और योगदान के बारे में भी विस्तार से विदेशी राजनयिकों के साथ चर्चा करते हैं।

शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में 9 देशों के राजनयिकों से मुलाकात के दौरान पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डी. पुरंदेश्वरी, पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथवाले और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया सहित कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)