दिल्ली

जेपी नड्डा बोले, विकसित भारत के लिए मतदाता फिर से चुनेंगे मोदी सरकार

jp-nadda

बुलढाणा :- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मतदाता एक बार फिर एनडीए को स्पष्ट जनादेश देने जा रहे हैं। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद विकसित भारत की यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा।

उम्मीदवार प्रताप राव जाधव के समर्थन में नड्डा ने की रैली

जेपी नड्डा ने बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार प्रतापराव जाधव के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं विकसित भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने का प्रयास करती हैं। इन योजनाओं ने आम भारतीयों का जीवन बदल दिया है।

यह भी पढ़ेंः-गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल ने बंद कर दिया था इंसुलिन, तिहाड़ के अधिकारियों ने LG को और क्या बताया?

उन्होंने कहा कि आम लोगों ने भी भारतीय गठबंधन को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद में लिप्त देखा और अनुभव किया है। इसलिए मतदाता भाजपा और एनडीए को वोट देंगे, जो भारत को समृद्ध और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पांचवें स्थान पर पहुंची देश की अर्थव्यवस्था

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में हर योजना गरीब, वंचित और शोषित वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई है। कांग्रेस ने अब तक गरीबों से सिर्फ वादे ही किये हैं। साथ ही मोदी सरकार ने विकास योजनाओं का लाभ सीधे शोषित, वंचित और गरीब वर्ग तक पहुंचाया है।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से बढ़कर 5वें स्थान पर पहुंच गयी है। हमारी सरकार अगले तीन वर्षों में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)