फीचर्ड राजनीति

JP Nadda ने चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को Bharat Ratna दिए जाने का किया स्वागत

JP Nadda1
JP Nadda: चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने स्वागत किया है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने एक्स पोस्ट पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने भारतीय अर्थव्यवस्था को उसके सबसे खराब संकट के दौर से निकाला और तेजी से आर्थिक प्रगति के द्वार खोले। वह एक दूरदर्शी राजनेता थे। उन्होंने हमारे राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने में बहुत योगदान दिया। नड्डा ने कहा कि कृषि जगत एवं किसान भाइयों के उत्कर्ष के लिए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता व ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया। वे हमारे समाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों के सच्चे प्रतिनिधि हैं। आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए उन्होंने संघर्ष किया। उनकी राजनीतिक विरासत से सृजित अनेक राजनीतिक दल आज हमारे लोकतंत्र को सशक्त एवं समृद्ध कर रहे हैं। Haldwani Violence में अब तक 4 की मौत, पूरे इलाके में कर्फ्यू और इंटरनेट निलंबित हरित क्रांति के जनक डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए नड्डा ने कहा कि कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय प्रयासों ने लाखों लोगों को भूख और गरीबी से निकलने में मदद की। लोगों की भलाई के लिए नवाचार के दायरे को आगे बढ़ाने में उनका योगदान हमारे वैज्ञानिक समुदाय के लिए प्रेरणा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)