सीधीः मैं पहले भी मध्य प्रदेश और सीधी आ चुका हूं। उस समय यह दिख रहा था कि एमपी के मन में मोदी हैं और मोदी के मन में एमपी है। वही बात मुझे आज भी नजर आती है। मोदी ने पिछले 10 साल में राजनीति की परिभाषा बदल दी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीधी में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश के सीधी और छिंदवाड़ा दौरे पर हैं।
मोदी ने बदले राजनीति के मायनेः नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह 11:40 बजे हेलीकॉप्टर से सीधी पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से सभा स्थल तक गये। बीजेपी अध्यक्ष आज दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में सभा भी करेंगे। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के नकुल नाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं, जबकि सीधी में पार्टी ने डॉ. राजेश मिश्रा को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।
सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने पिछले 10 साल में राजनीति के मायने बदल दिये हैं। अब देश में वोट बैंक और लोगों को गुमराह करने की राजनीति नहीं चलेगी। लोगों को बांटने की राजनीति नहीं चलेगी। अब सिर्फ विकास की राजनीति होगी। अपने काम के बारे में बताओ, क्या काम किया है। पहले लोगों को बांटकर राजनीति की जाती थी। नदी के इस पार और उस पार के लोगों को बांटकर राजनीति की गई।
यह भी पढ़ेंः-Delhi Liquor Policy Case: 3 दिन की CBI हिरासत में भेजी गईं के कविता, तिहाड़ से कल हुई थी गिरफ्तारी
11 वें से 5 वें नंबर आई अर्थव्यवस्था
उन्होंने कहा कि 10 साल पहले गणेशजी की मूर्ति भी चीन से देश में आती थी। दिवाली पर आप जो गणेश जी की मूर्ती लाते हैं और उनकी पूजा करते हैं, वह अब भारत में ही बनती है। आज भारत का खिलौनों का निर्यात ढाई गुना बढ़ गया है। भारत 11वें नंबर से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। पहले आपके पास मेड इन चाइना मोबाइल हुआ करते थे। अब भारत में निर्मित ऑटोमोबाइल और पेट्रोकेमिकल्स का हमारा निर्यात बढ़ा है। मोदी जी ने हर क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)