फीचर्ड दिल्ली

सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए रांची पहुंचे ईडी के संयुक्त निदेशक

hemant-soren-2-min

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध पत्थर खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार पूर्वाह्न 11:30 बजे पूछताछ के लिए तलब किया गया है। मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए दिल्ली से ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज बुधवार को रांची पहुंच गए है। ईडी ने विशेष संदेशवाहक के जरिए मुख्यमंत्री को समन भेजा है। संभावना है कि मुख्यमंत्री ईडी के समन के विरुद्ध कोर्ट जा सकते हैं। विधि विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद वे इस संबंध में निर्णय लेंगे।

ये भी पढ़ें..UP: ढाई फुट के अजीम मंसूरी की मुराद हुई पूरी, 3 फीट की बुशरा बेगम से किया निकाह

जानकारी के मुताबिक ईडी ने अवैध खनन मामले में पूर्व में गिरफ्तार उनके बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल से पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर उन्हें समन किया है। ईडी को पूर्व में छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के घर से एक लिफाफा मिला था, जिसमें मुख्यमंत्री के बैंक खाते से जुड़ाचेकबुक भी मिला था, जिसमें दो चेकबुक हस्ताक्षरित थे। जानकारी के अनुसार अगर पहले समन पर मुख्यमंत्री ईडी के कार्यालय में उपस्थित नहीं होंगे, तो उन्हें ईडी फिर समन करेगी। तीन समन के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर ईडी कानून सम्मत कार्रवाई करेगी।

बता दें कि ईडी ने साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पूर्व में गिरफ्तार उनके बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल, नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल से पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर उन्हें समन किया है। ईडी को पूर्व में छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के घर से एक लिफाफा मिला था, इसमें मुख्यमंत्री के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक भी मिला था, जिसमें दो चेकबुक हस्ताक्षरित थे। पंकज मिश्रा पर ईडी की हिरासत में इलाजरत रहते हुए मुख्यमंत्री के नाम पर अधिकारियों को धमकाने का मामला भी सामने आ चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)