वीडियो मनोरंजन

Junior Mehmood को अंतिम विदाई देने पहुंचा बॉलीवुड, Johnny Lever बोलें अपना भाई खोया

junior mehmood
actor-Junior-Mehmood-last-rites Junior Mehmood, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद (Junior Mehmood) अब हमारे बीच नहीं रहें। बीते दिन यानी 8 दिसंबर को 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जूनियर महमूद (Junior Mehmood) पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके फैमिली फ्रेंड सलाम काजी ने की थी। जूनियर महमूद (Junior Mehmood) के निधन के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई, कई फिल्मी सितारे उनके निधन पर दुखी हैं। सोशल मीडिया के जरिए कई दिग्गजों ने उनको श्रद्धांजलि दी। दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद के अंतिम दर्शन करने के लिए कई कलाकार पहुंचे। जिसमे जॉनी लीवर, रजा मुराद, सुदेश भोसले, सुनील पाल, आदित्य पंचोली, राकेश बेदी, जैसे कई एक्टर्स शामिल है। अभिनेता को अंतिम विदाई देते वक्त कई सितारों की आंखे नम हो गई। Junior Mehmood Death: मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

Junior Mehmood को याद कर भावुक हुए Johnny Lever

कॉमेडी अभिनेता जॉनी लीवर अपने परिवार के साथ अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जूनियर महमूद हमारे परिवार की तरह ही थे। इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उन्होंने हमेशा हम प्यार दिया है। हम दोनों का घर आना जाना भी लगा रहता था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें बहुत दुख है कि उन्होंने एक भाई को खोया है। वहीं अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि, जूनियर महमूद अकेले चाइल्ड आर्टिस्ट थे जिनके नाम पर फिल्में बिकती थीं। अगर हम बात करें जूनियर महमूद के काम की तो उन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जिसमे आन मिलो सजना, हाथी मेरे साथी, कारवां और हरे राम रहे कृष्ण है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)