
Junior Mehmood को याद कर भावुक हुए Johnny Lever
कॉमेडी अभिनेता जॉनी लीवर अपने परिवार के साथ अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जूनियर महमूद हमारे परिवार की तरह ही थे। इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उन्होंने हमेशा हम प्यार दिया है। हम दोनों का घर आना जाना भी लगा रहता था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें बहुत दुख है कि उन्होंने एक भाई को खोया है।वहीं अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि, जूनियर महमूद अकेले चाइल्ड आर्टिस्ट थे जिनके नाम पर फिल्में बिकती थीं। अगर हम बात करें जूनियर महमूद के काम की तो उन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जिसमे आन मिलो सजना, हाथी मेरे साथी, कारवां और हरे राम रहे कृष्ण है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)Junior Mahmood diagnosed with stage 4 ♋️. Johnny Lever pays him a visit ? ? pic.twitter.com/7VBn3mGyFe
— Jahid (@JahidHussein5) December 5, 2023