जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर में छात्रसंघ चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अब कॉलेज परिसरों में विद्यार्थियों की हलचल बढऩे लगी है। छात्र नेताओं का अभी से संपर्क अभियान शुरू हो गया है। मुख्य मुकाबला वैसे तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच ही होगा, मगर अन्य छात्र दल भी जोर आजमाइश करेंगे।
फिलहाल इनके प्रत्याशी तय होने बाकी है। इस सबके बीच पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाकचौबंद नजर आने लगी है। कॉलेज परिसरों के बाहर पुलिस जाब्ता दिन के साथ रात में तैनात रखा गया है। रात्रिकालीन गश्त कॉलेज परिसरों में बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने आगामी 25 अगस्त को छात्र संघ चुनाव की तिथि तय की है। इससे पहले प्रत्याशी चयन, नामावली, नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशी तय को लेकर अब कॉलेज परिसरों में हलचल देखी जाने लगी है।
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में छात्राओं में इसका बेजा उत्साह नजर आता है। कॉलेज परिसर के बाहर पुलिस जाब्ते के साथ एसटीएफ भी लगा रखी है। इधर जेएनवीयू पुराना परिसर, नया परिसर एवं एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस जाब्ता तैनात है। रात्रिकालीन गश्त पर भी पुलिस को जोर बढ़ गया है। अब कॉलेज परिसरों में पुलिस की तैनाती देखी जा सकती है।
घोषणा के बाद सक्रिय हुए छात्र नेता
छात्र संघ चुनाव की घोषणा के साथ छात्र नेता सक्रिय हो गए हैं। अभी कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में छात्र नेता सक्रिय हो गए और प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात और उनकी मदद के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं। कॉलेजों में एडमिशन का दौर अगस्त के पहले अथवा दूसरे पखवाड़े तक चलेगा। इस बीच छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी हुई तो कॉलेजों में मतदाता सूची बनाने में जुटना होगा। साथ ही अन्य तैयारियां करनी होंगी।
अगस्त-सितंबर में चुनाव
प्रदेश में साल 2010-11 से 2019-20 तक लगातार छात्रसंघ चुनाव हुए। चुनाव सदैव अगस्त-सितंबर में ही कराए गए। लिहाजा दो साल बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव भी अगस्त अंत या सितंबर में कराए जा सकते हैं। ज्यादा विलंब हुआ तो अक्टूबर में भी चुनाव हो सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)