जोधपुरः राजस्थान में शनिवार से कम दबाव का क्षेत्र बनने से फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। श्रीगंगानगर जिले में सुबह से ही बारिश हो रही है। इससे पहले कल रात जयपुर, जोधपुर (jodhpur rain) समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। जोधपुर में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर गाड़ियां बह गईं। शहर में सड़कें नदियां बन गईं। बाइक समेत युवक भी बह गया। जोधपुर यहां 66.8 मिमी बारिश हुई।
इन जिलों में 24 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
जोधपुर में बारिश (jodhpur rain) के चलते शहर की कई कॉलोनियों में पानी इतनी तेज रहा कि सड़कें देखते ही देखते नदियों में बदल गई। जल निकासी सही नहीं होने से कई जगहों पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग के मुताबिक 24 जुलाई यानी सोमवार से बंगाल की खाड़ी से एक और कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो बारिश की रफ्तार बढ़ाने वाला साबित होगा। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानि शनिवार और रविवार को सोलह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, जालौर, बूंदी, जोधपुर, नागौर, झालावाड़, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर और हनुमानगढ़ शामिल है। जयपुर एवं आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को आज और कल भी उमस और गर्मी से परेशान रहना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें..Weather Update: उज्जैन में भारी बारिश से हालात बिगड़े, 13 जिलों में IMD का अलर्ट
हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर की ओर पहले ही घग्गर नदी प्रशासन के लिए परेशानी बनी हुई है। इसे काबू करने के लिए सात दिन पहले से ही अफसरों ने तैयारी कर दी थी। शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल बरसे तो कुछ हिस्सा सूखा रहा। शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल बरसे तो कुछ हिस्से सूखे रहे। भीलवाड़ा, सीकर, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, माउंट आबू, चूरू, श्रीगंगानगर और जालौर में बारिश हुई, लेकिन अन्य जिलों में बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस फिर देखने को मिली। राज्य के 20 जिलों में दिन का पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक मापा गया। दिन का अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
राजस्थान में इस महीने अच्छी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरु जिलों के कुछ स्थानों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वज्रपात के समय सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें, पेड़ों के नीचे आश्रय न लें, मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।
मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने अच्छी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र इस बार थोड़ा कम था, जो ओडिशा पोस्ट से गुजरात और महाराष्ट्र से राजस्थान की ओर बढ़ गया। ट्रफ लाइन का रूट बदलने से जोधपुर की तरफ अरब सागर से भी नमी पहुंची और बादल बरस गए। अभी मानसून ट्रफ लाइन गुजरात की तरफ से गुजर रही है। जो अरब सागर के निकट है। इससे राजस्थान में अच्छी बारिश हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)