रांची: झारखंड में राष्ट्रपति शासन की मांग पर झारखंड की राजनीति गरमा गई है। जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य में संवैधानिक तंत्र के ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा करने का अनुरोध किया है, वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी झामुमो ने सीधे तौर पर भाजपा को चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।
मरांडी की मांग पर पलटवार करते हुए जेएमएम महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा है कि बीजेपी नेता आजकल केंद्रीय एजेंसियों के प्रवक्ता बने घूम रहे हैं। पिछले चुनाव में जनता ने उन्हें नकार दिया था। बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी के खिलाफ वोट मांगकर चुनाव जीता और बीजेपी में शामिल हो गये। वे हर दिन राज्य सरकार को हटाने का सपना देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें..बाबूलाल ने राज्यपाल से की राष्ट्रपति शासन की मांग, बोले- झारखंड में संवैधानिक तंत्र ध्वस्त