रांची: झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Dumri By-Election) के लिए तीन राउंड की गिनती खत्म होने के बाद जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी (Baby Devi) अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आजसू की यशोदा देवी से 2690 वोटों से आगे चल रही हैं।
गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में बने मतगणना हॉल में सुबह 8 बजे शुरू हुई तीसरे राउंड की गिनती के बाद बेबी देवी को 11,495 वोट मिले, जबकि यशोदा देवी को 8,805 वोट मिले, जबकि एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी को मात्र 488 वोट मिले।
दूसरे राउंड में बेबी देवी को 4455 वोट मिले, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 1849 वोट मिले। दूसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद बेबी देवी 1341 वोटों से आगे चल रही हैं। इससे पहले बेबी देवी पहले राउंड में 1265 वोटों से पीछे चल रही थीं लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने बढ़त बना ली। झारखंड की डुमरी सीट पर हुए उपचुनाव (Dumri By-Election) की मतगणना भारी बारिश के कारण करीब 15 मिनट देर से शुरू हुई। इस सीट पर 5 सितंबर को चुनाव हुआ था।
ये भी पढ़ें..मेहमान बनकर आए बदमाशों ने गोली व धारदार हथियार से की किसान की हत्या
झारखंड की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपने पद पर बनी रहेंगी या नहीं, यह चुनाव नतीजों के बाद तय होगा। विधायक बनने से पहले ही उन्हें मंत्री बना दिया गया था। यहां मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच है। इससे यह तय है कि इन दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक की जीत के बाद झारखंड विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या एक दर्जन हो जायेगी।
फिलहाल विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 11 है, जो अब तक सबसे ज्यादा है। वोटों की गिनती 24 राउंड में होगी। आज छह उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। मतगणना एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। 5 सितंबर को यहां 64.84 फीसदी वोटिंग हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)