फीचर्ड जम्मू कश्मीर

J&K: सोपोर से लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

Jammu-and-Kashmir-Poonch-Terrorist
Terrorist
demo pic

बारामूलाः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां बारामूला जिले के सोपोर इलाके से सुरक्षाबलों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों (Lashkar terrorists) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात सोपोर पुलिस ने सेना की 22 आरआर तथा CRPF की 179 बटालियन के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें..Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, पिछले 6 महीने में सबसे बड़ी गिरावट

अधिकारी ने आतंकियों (Lashkar terrorists) की पहचान इम्तियाज अहमद गनई पुत्र अब्दुल रहीम गनई और वसीम अहमद लोन पुत्र गुलाम रसूल लोन दोनों निवासी बोटिंगू सोपोर के के रूप में की है। अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की तलाशी में इम्तियाज अहमद गनई के कब्जे से 01 पिस्तौल, 01 पिस्तौल मैगजीन, पिस्तौल के आठ राउंड और वसीम अहमद लोन के कब्जे से 01 चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे लश्कर के प्रतिबंधित आतंकियों के सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे और लश्कर-ए-तैयबा के सोपोर में सक्रिय लश्कर आतंकी बिलाल हमजा मीर पुत्र मोहम्मद हमजा मीर के इशारे पर सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सोपोर में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)