फीचर्ड जम्मू कश्मीर

J&K: शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, कई हथियार हुए बरामद

jammu-kashmi-rajourien-counter
jammu-kashmir श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी। इस बीच सुरक्षाबलों शोपियां जिले में मंगलवार ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंवादियों के सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री व आईईडी बरामद हुआ है। इनकी पहचान छोटीपोरा शोपियां निवासी शाहिद अहमद लोन और बोरिहलान शोपियां निवासी वसीम अहमद गनी के रूप में हुई है। इस आतंकवादी सहयोगी के कब्जे से AK-47 रायफल की एक खाली मैगजीन, एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, पिस्टल के चार राउंड, एक साइलेंसर, एक आईईडी, एक रिमोट कंट्रोल, दो बैटरियां  बरामद हुई है। ये भी पढ़ें..The Kerala Story: रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर 15 मई होगी सुनवाई इससे पहले 2 मई को सुरक्षा बलों नेआतंकी संगठन लश्कर के एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान दारमडोरा शोपियां के निवासी तनवीर अहमद वानी के रूप में हुई थी। पकड़े गए आतंकवादी सहयोगी के पास से एके सीरीज की एक राइफल, एक मैगजीन और भारी मात्रा गोला-बारूद बरामद हुआ था।

राजौरी में पांच जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri encounter) में शुक्रवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। जबकि पांच जवान जख्मी हुए थे। जिसके बाद सेना आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चल रखा है। इसी के तहत शनिवार को बारामूला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने बुधवार और गुरुवार को भी 2-2 आतंकवादियों को मार गिराया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)