शोपियांः जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के नौगाम इलाके में बुधवार देर शाम शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी भाग गए। हालांकि सुरक्षाबलों ने सुबह होते ही इलाके में एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया लेकिन कईं घंटों तक चले इस अभियान में सुरक्षाबलों का किसी भी आतंकी से सामना नहीं हुआ। पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद सुरक्षाबल अभियान समाप्त करके लौट गए हैं। इस मुठभेड़ की शुरुआत में सेना के तीन जवान घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें..श्रीलंका को बड़ा झटका, परेरा ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
मुठभेड़ में तीन जवान हुए थे घायल
दरअसल बुधवार देर शाम को चौक नौगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। उसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में सेना के तीन जवान सोमवीर कुमार, मयंक सिंह और सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
देर रात तक दोनों तरफ से होती रही फायरिंग
इस दौरान देर रात तक दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही लेकिन देर रात के बाद गोलीबारी बंद हो गई। गोलीबारी बंद होते ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी को और मजबूत कर दिया। सुबह की पहली किरण के साथ ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास तलाशी अभियान शुरू किया तो उन्हें वहां कोई भी आतंकी मौजूद नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि रात के अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी वहां से भाग निकले । सुरक्षाबलों ने पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद अभियान समाप्त कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मौके पर दो आतंकी मौजूद थे और उनमें से एक आतंकी के विदेशी होने की आशंका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)