फीचर्ड जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

J&K: राजौरी में आधार कार्ड देखने के बाद हिन्दू परिवारों पर आतंकी हमला, 4 की मौत, 7 घायल

Jammu-Kashmir-Rajouri-Terrorist

राजौरीः जम्मू-कश्मीर में टारगेटट किलिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इस कड़ी में रविवार को नियंत्रण सीमा से सटे राजौरी जिले के डांगरी गांव में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चार हिन्दुओं की हत्या कर दी। जबकि इस गोलीबारी में 7 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कथित तौर पर आधार कार्ड देखने के बाद यहां तीन हिन्दु परिवारों को निशाना बनाया।

ये भी पढ़ें..New Year 2023: नए साल के पहले दिन सड़क हादसों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्जनों घायल

इस हमले में मारे गए लोगों की पहचान प्रीतम शर्मा, उनके पुत्र आशीष कुमार, दीपक कुमार और शीतल कुमार के रूप में हुई है। उधर हमले के विरोध में राजौरी में कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है। वहीं आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने रविवार शाम से ही इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि राजौरी शहर से लगभग 8 किमी दूर डांगरी गांव में आतंकवादियों ने तीन घरों में गोलीबारी की। पुलिस ने बताया, "आतंकवादियों ने डांगरी गांव में तीन घरों के नागरिकों पर गोलीबारी की, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।" पुलिस ने बताया कि "आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाश अभियान की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी गांव पहुंचे हुए हैं।" एक अधिकारी ने कहा, "घायलों को बेहतर इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है।"

वहीं जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा पुलिस ने आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के करनाह इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नशीला पदार्थ बरामद किया है। जिला पुलिस कुपवाड़ा द्वारा प्राप्त एक विशेष सूचना के आधार पर, करनाह पुलिस थाना के चटकड़ी इलाके में दो व्यक्तियों द्वारा हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप की तस्करी की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)