
शोपियांः जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने टारगेट किलिंग के वारदात को अंजाम दिया है। यहां शोपियां जिले के हरमेन इलाके में रह रहे मजदूरों के सोमवार देर रात ग्रेनेड से हमला किया गया। आतंकियों के इस हमले में यूपी के दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मजदूर कानपुर (यूपी) के रहने वाले हैं। हमले के वक्त दोनों मजदूर टिन शेड में सो रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हालांकि हमला कर भागे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। इस दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इमरान बशीर गनी पकड़ा गया ।
ये भी पढ़ें..NIA Raid: गैंगस्टर्स पर NIA की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-पंजाब समेत 5 राज्यों के 40 ठिकानों पर छापेमारी
मंगलवार को भी सुरक्षाबलों का आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है। एडीजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार के अनुसार पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकी ने ही ग्रेनेड फेंका था। सोमवार रात करीब साढ़े बारह बजे कानपुर और अन्य प्रदेशों के श्रमिक अपने कमरे में सो रहे थे। तभी आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड गिरते ही जोरदार धमाके के साथ फटा। इसमें दो श्रमिक घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत लाया घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान मुनीर अहमद और सागर अली के रूप में हुई है।
15 अक्टूबर को कश्मीरी पंडित हुई थी हत्या
बता दें कि इससे पहले 15 अक्टूबर को भी आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को अपना निशाना बनाया था। शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस के बयान के मुताबिक, पूरण कृष्ण भट्ट की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर ने ली है। जबकि जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा समेत राजनीतिक दलों ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)