J&K Reservation: जम्मू और कश्मीर अनुसूचित जनजाति आदेश (संशोधन) विधेयक 2023 को राज्यसभा की मंजूरी से पहले ही जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर राजौरी और पुंछ में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंगलवार शाम लोकसभा द्वारा पारित विधेयक में क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों की सूची में गड्डा ब्राह्मण, कोली, पद्दारी जनजाति और पहाड़ी जातीय समूह को शामिल किया गया है। राजोरी, पुंछ के साथ ही कश्मीर संभाग के उड़ी, केरन व करनाह में इस समूह के लोग रहते हैं। इसके साथ ही वाल्मीकि समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का भी बिल लोकसभा से पारित किया गया।
राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित
इस दौरान राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से निलंबित कर दी गई हैं। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने कहा है कि, कानून और व्यवस्था में किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।