फीचर्ड जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीरः पूर्व CM महबूबा मुफ्ती को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस

Mehbooba-Mufti

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को शुक्रवार को श्रीनगर के उच्च सुरक्षा वाले गुप्कर रोड स्थित सरकार आवास को खाली करने नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से भेजा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संपदा विभाग ने मुफ्ती को नोटिस देकर फेयर व्यू आवास को जल्द से जल्द खाली करने को कहा है। फेयर व्यू महमूबा मुफ्ती और उनके पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद का सरकारी निवास था, जब वे मुख्यमंत्री थे।

ये भी पढ़ें..इस राज्य के वार्षिकोत्सव में दिखेगी आदिवासी संस्कृति की झलक

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में केंद्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी आवास पर कब्जा करने की अनुमति देने वाले कानून में बदलाव कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक आवास की पेशकश की गई है। एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी पिछले साल गुप्कर रोड स्थित उनके सरकारी आवास से बेदखल कर दिया गया था।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की प्रशंसा

उल्लेखनीय है कि महबूबा केंद्र की मोदी सरकार और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से आलोचना करती रही हैं। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनकी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के लिए प्रशंसा भी की थी। उन्होंने कहा था लोगों को इस यात्रा का समर्थन करने की जरूरत है। क्योंकि वह भाजपा से उत्पन्न खतरे से देश और लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)