राजनीति

पूरा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख भारत का अभिन्न अंग : बीजेपी अध्यक्ष

Rajasthan- BJP changed 8 district presidents

adampur

जम्मू: पूरा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख भारत का एक अभिन्न अंग है और हम अपने क्षेत्रों को पुनः प्राप्त करेंगे। यह बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने विलय दिवस पर आयोजित विशाल समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में महाराजा हरि सिंह जी पार्क, जम्मू में विलय दिवस के उपलक्ष्य पर विशाल समारोह जा आयोजन किया था। कार्यक्रम में महान महाराजा को गौरवान्वित श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया।

इस मौके पर सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता, पूर्व सांसद शमशेर सिंह मन्हास, पूर्व मंत्री सत शर्मा, पूर्व एमएलसी अशोक खजूरिया, उपाध्यक्ष शाम शर्मा, उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी, पूर्व मंत्री बाली भगत, जेएमसी मेयर राजिंदर शर्मा, रमेश अरोड़ा, गिरधारी लाल रैना, पूर्व मेयर चंदर मोहन गुप्ता, डिप्टी मेयर बलदेव बिलवारिया, वीनू खन्ना, रेखा महाजन, सुनील सेठी, अभिनव शर्मा, रजनी सेठी, संजय बडू, डॉ प्रदीप महोत्रा, संजीता डोगरा तथा अन्य उपस्थित थे।

रैना ने कहा कि यह दिन राष्ट्रवादियों के सर्वोच्च बलिदान के बाद आया है। 'विजय दिवस हमारे लिए गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस की तरह है क्योंकि यह वह दिन था जब हमारे महाराजा ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया था। उन्होंने कहा कि महाराजा द्वारा हस्ताक्षरित विलय पत्र पूर्ण और अंतिम था जिसमें उन्होंने शेष भारत के साथ पूरे जम्मू और कश्मीर को एकजुट किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से अभी भी पाकिस्तान और चीन के अवैध कब्जे में हैं। वह दिन दूर नहीं जब हम वहां भी तिरंगा फहराएंगे। वहीं इस मौके पर जुगल किशोर शर्मा, डॉ. निर्मल सिंह, सत शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।