फीचर्ड

जम्मू-कश्मीरः अमित शाह के दौरे के बीच बांदीपोरा में ग्रेनेड हमला, महिला समेत कई घायल

jammu- Srinagar: Five civilians were injured on Tuesday in a mysterious explosion in J&

बांदीपोराः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर है। इस बीच बांदीपोरा जिले के सुंबल पुल इलाके में मंगलवार को आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला समेत पांच नागरिक घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। दरअसल मंगलवार को आतंकियों ने सुंबल पुल इलाके में गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क किनारे फट गया।

ये भी पढ़ें..समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने लगाये गंभीर आरोप, कहा-मेरे पास उनके काले कारनामों की लिस्ट

इस दौरान वहां से गुजर रही एक महिला समेत पांच नागरिक घायल हो गए है। सभी घायलों को तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, आतंकियों ने आज बांदीपोरा के संबल ब्रिज इलाके में ग्रेनेड से हमला किया है, जिसमें कई स्थानीय निवासी घायल हो गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने संबल में सुरक्षा बलों की ओर ग्रेनेड फेंका। हालांकि, ग्रेनेड अपने लक्ष्य से चूक गया और सड़क किनारे विस्फोट हो गया। इस घटना में पांच नागरिकों को छर्रे लगे। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया गया है।

10 अगस्त को लाल चौक पर हुआ था हमला

बता दें कि इसस पहले 10 अगस्त को लाल चौक से कुछ दूरी पर स्थित हरी सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के बंकर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में 10 नागरिक घायल हो गए। हमले के बाद एक नाके पर पुलिस ने एक व्यक्ति को दो ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं व आतंकी हमलों की उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की का जा रही है जिसकी अध्यक्षता खुद अमित शाह कर रहे हैं। अमित शाह अभी जम्मू-कश्मीर दौरे पर ही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)