फीचर्ड जम्मू कश्मीर

Rajouri: आतंकियों से जारी मुठभेड़ के बीच राजौरी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शहीद को दी श्रद्धांजलि

rajnath-singh-rajouri
rajnath-singh-rajouri श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ (Rajouri Encounter ) की स्थिति का जायजा लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को जायजा लेने जम्मू पहुंचे। जहां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने उनका स्वागत किया। वहीं आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में जारी मुठभेड़ के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू से सीधे राजौरी पहुंचे। जहां शुक्रवार सुबह आतंकियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच पैरा कमांडो शहीद हो गए थे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख मनोज पांडे के साथ राजौरी में सेना के डिवीजन मुख्यालय पहुंचे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां तैनात सैनिकों से बातचीत की और स्पष्ट संदेश दिया कि सैनिकों की हत्या में शामिल आतंकियों का पता लगाकर खत्मा किया जाए। जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और फील्ड कमांडरों ने रक्षा मंत्री को कंडी जंगल और राजौरी और पुंछ जिलों के अन्य क्षेत्रों में आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान के बारे में बताया। ये भी पढ़ें..दिल्ली: आबकारी घोटाले में सिसोदिया के खिलाफ ED के आरोप पत्र पर टली सुनवाई रक्षा मंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि सैनिकों को मारने वाले आतंकवादियों को हर कीमत पर खोजा जाएगा। रक्षा मंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान कथित तौर पर कहा, जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। राजौरी से वापस जम्मू के लिए उड़ान भरते हुए रक्षा मंत्री दोपहर में नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

इससे पहले राजौरी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थानों को भेज दिया गया। दरअसल शुक्रवार को राजौरी जिले के कंडी वन क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे। इसमें हिमाचल के दो, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के एक-एक जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, शनिवार को राजौरी और कुपवाड़ा में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर है। मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। rajouri-encounter-lg-manoj-sinha

अब तक 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला मुठभेड़ (Rajouri Encounter ) में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि कश्मीर में हाल के ऑपरेशन ऑल आउट अभियानों में मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़ कर 6 हो गई है। इससे पहले बारामूला और कुपवाड़ा जिले में दो-दो आतंकवादी मारे गए थे। बता दें कि राजौरी में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं शनिवार को जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)