फीचर्ड जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर

Two Militants killed in an encounter at Sirhama, Bijbehara Anantnag district. Feb 24,  2021. (Photo: IANS)
लश्कर

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के कांजीउलर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने कहा, " आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए। पहचान का पता लगाया जा रहा है।"

ये भी पढ़ें..मानसून पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में तेजी से आएगा, आगे बढ़ने में पूर्वोत्तर मदद करेगा

बता दें कि कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सिलसिलेवार एनकाउंटर हुए हैं जिनमें कई आतंकियों और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है। अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर किए गए हैं। मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के बेमिना में सोमवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच देर रात मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

साल 2022 में अब तक 102 ढेर

हालांकि इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया था। पुलिस ने जानकारी दी थी कि बेमिना इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था।जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 102 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इनमें लश्कर से जुड़े आतंकवादियोंकी संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं मारे गए इन आतंकवादियों में से 73 स्थानीय और 29 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। वहीं जून के पहने 14 दिनों में 11 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मारा है। इस वर्ष मई में सबसे ज्यादा 27 आतंकी मारे गए हैं और सबसे कम फरवरी में 7 आतंकी मारे गए हैं। बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)