जम्मू कश्मीर

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हिजबुल के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Srinagar: Top Lashkar-e-Taiba Commander among two militants were killed in an encounter at Warpora area of Sopore in North Kashmir's Baramulla district on Friday On Friday, 23 july, 2021.(Photo:Nisar Malik/IANS)
terrorists

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सुरक्षाबलों साथ प्रतिबंधित आतंकी (terrorists) संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को बांदीपुर जिले से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें..LSG vs KKR: कोलकाता को हराकर लखनऊ शिखर पर, केकेआर IPL से बाहर होने की कगार पर

पुलिस ने बताया जा कि बांदीपोरा से श्रीनगर तक आतंकवादियों (terrorists) की आवाजाही के संबंध में एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा वुलर सहूलियत अरागम के पास एक संयुक्त चौकी स्थापित की गई थी। पुलिस ने कहा, "पैदल चलने वालों और वाहनों की तलाशी के दौरान, दो व्यक्तियों को एक ऑल्टो कार में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा गया, जिन्होंने नाका पार्टी को देखकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की। चुनौती देने पर, दोनों ने चौकी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।"

गिरफ्तार दोनों की पहचान आबिद अली और फैसल हसन र्पे के रूप में हुई है, दोनों हरपोरा आचन पुलवामा के निवासी हैं। दोनों और वाहन की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, जिसमें एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन 30 जिंदा राउंड, एक पिस्टल और चार जिंदा राउंड के साथ एक मैगजीन बरामद की गई। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक साल की शुरुआत से अब तक घाटी में 62 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है। जिनमें से 15 की पहचान पकिस्तानी आतंकियों के रूप में की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)