देश फीचर्ड

Jharkhand Floor Test: विधानसभा पहुंचे हेमंत सोरेन, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा

Jharkhand Floor Test: Hemant Soren reaches Assembly, ruckus during Governor's address
Jharkhand Floor Test: झारखंड की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है। झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को दो दिवसीय राज्य विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को विश्वास मत जीतना है। विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक मौजूद हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विधानसभा पहुंच गये हैं। ईडी की टीम उसे कड़ी निगरानी में ले आई है। उनके पहुंचते ही सत्ता पक्ष के विधायकों ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद, जय झारखंड और शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाये। हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों से मुलाकात की।

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण शुरू हो गया है। राज्यपाल ने 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड की जनता को साफ सुथरी सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। विधि व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। पिछले एक साल में सरकार ने कई ऐसे काम किये हैं, जिनसे जनता को फायदा हो रहा है। हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। उद्योग के क्षेत्र में भी बहुत काम हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सत्ता पक्ष के विधायकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सबसे पहले विधायक प्रदीप यादव अपनी जगह से खड़े होकर हंगामा करने लगे। वह हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को गलत बता रहे थे। सत्ता पक्ष के कई विधायक हाय-हाय के नारे लगाने लगे। राज्य सरकार की अस्थिरता और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को गलत बताया। विधायकों ने नारे लगाए कि ईडी अपना केस वापस ले। विधायक शिबू सोरेन जिंदाबाद और हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाये गये। शोर-शराबे के बीच राज्यपाल ने राज्य सरकार के काम की सराहना की। राज्यपाल ने जयकारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।

कांग्रेस के कई विधायक नाराज: भानु प्रताप

बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों को 10 करोड़ रुपये दिए गए और चार्टर्ड प्लेन में बिठाया गया क्योंकि कांग्रेस के कई विधायक नाराज थे। इसका मतलब साफ है कि सरकार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुझे लगता है कि फ्लोर टेस्ट में ये सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी।

बाहरी लोगों के कहने पर जेल गये हेमंत सोरेन: अमित मंडल

बीजेपी विधायक अमित मंडल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाहरी लोगों के कहने पर जेल गये हैं इसलिए वर्तमान सरकार और मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि ऐसे लोगों से बचें। ये भी पढ़ें..Jharkhand: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के मामले में हाईकोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

अपने विधायकों की रखवाली करनी होगी: बाबूलाल मरांडी

बीजेपी विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये कैसी सरकार है, जिसे अपने विधायकों की सुरक्षा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। अब देखिए घर में क्या होता है। फ्लोर टेस्ट में क्या होता है?

अपने विधायकों पर भरोसा नहीं : राज पलिवार

विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायक राज पलिवार ने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक अंतरात्मा की आवाज पर वोट करेंगे क्योंकि यह सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। उन्होंने झामुमो सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्हें हैदराबाद ले जाया गया। आख़िर क्यों है हॉर्स ट्रेडिंग का डर? उन्होंने उम्मीद जताई कि नई चंपई सरकार गिर जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)