Jamshedpur news: झारखंड के जमशेदपुर शहर के एक होटल में चल जिस्मफरोशी (Sex racket) के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 41 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही होटल से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी युवक-युवतियों को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस की छापेमारी से होटल में मची अफरा-तफरी
मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों साकची के आमबगान स्थित होटल में देह व्यापार की सूचना लगातार मिल रही थी। इसके आधार पर साकची पुलिस ने गुरुवार की देर शाम सुविधा होटल में अचानक छापेमारी की। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से होटल में अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में मौके से 41 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..
Muzaffarpur: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली
भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद
मजिस्ट्रेट सुमित कुमार ने बताया कि सिटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। इस छापेमारी में कुल 41 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा होटल से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। पूछताछ के साथ ही इन सभी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि देह व्यापार में कौन शामिल है। इसके अलावा मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस संबंध में होटल मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस होटल के कमरों की तलाशी में जुटी हुई है। रात में काफी देर तक पुलिस टीम होटल में ही रही।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)