रांचीः झारखंड के जमशेदपुर में एनएच-33 पर गुरुवार सुबह एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया गया कि पिकअप वैन पर सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। चिलगू गांव के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप वैन सड़क के किनारे पुलिया की रेलिंग से जा टकराई।
ये भी पढ़ें..पंजाब: CM संग बैठक के बाद खाने की प्लेट के लिए भिड़े शिक्षक, Video वायरल
हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक व्यक्ति की मौत जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। मृतकों में एक शैलेंद्र मछुआ की पहचान हुई है, जबकि तीन अन्य की शिनाख्त होनी अभी बाकी है। घायलों में सोनू सिंह, लव सिंह मुंडा, शिबूमछुआ, बुद्धेश्वर मुंडा और अजय महतो के अलावा अन्य भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वैन पर सवार सभी लोग पास के उरमाल गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो एमजीएम अस्पताल पहुंचीं। गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए उन्होंने रिम्स भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल कई लोग चौका थाना क्षेत्र के उरमाल और ईचागढ़ थआना क्षेत्र के दारूदा गांव के रहने वाले हैं। एक घायल शिबू मछुआ ने बताया कि ये लोग उरमाल से अपने साथी सोनू मुंडी के बारात में गए थे, जहां से वापसी में लौटते समय गाड़ी पुलिस से जा टकराई और पलट गई, जिसमें ये बड़ा हादसा हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…