अवर्गीकृत

Jharkhand: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 युवकों को कुचला, चार की मौत, दो की हालत गम्भीर

Jharkhand- High speed Scorpio crushed 6 youths

रांचीः गणतंत्र दिवस के दिन झारखंड के पलामू जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना नौडीहा बाजार में उस वक्त हुए जब एक तेजरफ्तार स्कॉर्पियो (high speed scorpio) ने सड़क के किनारे खड़े छह युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं युवकों को रौंदने के बाद स्कॉर्पियो पलट गई। जिसके लोगों ने जख्मी चालक को गाड़ी से निकालल कर जमकर पीटा। उसकी हालत भी गम्भीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें..बसंत पंचमी पर पूरे आस्था से निभाई गयी बाबा विश्वनाथ के तिलकोत्सव की रस्म

ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा

बता दें कि यह हादसा गुरुवार रात करीब आठ बजे के आस-पास हुआ। हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने अचेत पड़े युवकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा, जबकि स्कार्पियो चालक (high speed scorpio) को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। उसे मरा समझकर लोगों ने वापस स्कॉर्पियो में डाल दिया। उधर जानकारी होते ही मौके पर पहुंची नौडीहा बाजार पुलिस ने चालक को वाहन से निकाला तो वह जिंदा था। उसे इलाज के लिए MRMCH मेदनीनगर में भर्ती कराया।

गांव में परसा मातम

बताया जा रहा है कि सभी युवक (four youths death) गांव में एक पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान वे सड़क के किनारे खड़े हो कर बात कर रहे थे, तभी काल बनकर आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो युवकों को कुचलते हुए कुछ दूर जाकर पलट गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। मृतकों की पहचान आशीष कुमार (19) , विवेक कुमार (13) , नीतीश कुमार (16), फिरोज अंसारी (13) के रुप में हुई जो एक ही गांव के रहने वाले थे। जबकि घायलों में गौरव कुमार एवं एक अन्य शामिल है। हादसे में जख्मी ड्राइवर की पहचान बिहार के गया डुमरिया के रहने वाले सलीम खान के रुप में हुई है। फिलहाल पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच कर रही है। जबकि हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)