देश फीचर्ड

Jharkhand: अब फेक न्यूज पर रहेगी सरकार की नजर, पोर्टल से होगी माॅनीटरिंग

Jharkhand: Now the government will keep an eye on fake news, monitoring will be done through the portal
cm-hemant-soren रांची: झारखंड सरकार (Jharkhand government) ने प्रिंट मीडिया में प्रकाशित खबरों पर नजर रखने के लिए 'प्रिंट मीडिया मॉनिटरिंग पोर्टल' (Print Media Monitoring Portal) बनाया है। राज्य सरकार (Jharkhand government) से जुड़ी कितनी खबरें प्रकाशित हुई हैं, सरकार के खिलाफ कितनी खबरें हैं, इन सभी पर पोर्टल के जरिए नजर रखी जाएगी। खबरों पर नजर रखने और उन्हें पोर्टल के डैशबोर्ड पर अंकित करने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव सह कैबिनेट सचिवालय और निगरानी विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, उपायुक्तों को पत्र जारी कर भ्रामक खबरों पर खंडन भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने लिखा है कि कई विभागों से संबंधित फर्जी खबरें अखबारों में प्रकाशित होने के मामले सामने आये हैं। इससे लोगों में भ्रम पैदा होता है और सरकार (Jharkhand government) की छवि खराब होती है। ऐसी खबरों का खंडन करने और प्रकाशित खबर या रिपोर्ट पर तथ्य स्पष्ट करने की जरूरत है। उन्होंने अनुरोध किया है कि समाचार पत्रों में भ्रामक खबरें प्रकाशित होने पर तथ्यों को स्पष्ट करते हुए इसकी जानकारी निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखंड को उपलब्ध करायी जाये। ये भी पढ़ें..Dhanbad: 3 साल के बच्चे के साथ बर्बरता, हाथ-पैर तोड़कर…

हूल दिवस पर मुख्यमंत्री जायेंगे भोगनाडीह 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड स्थित भोगनाडीह में संताल हूल की 167वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में भाग लेने जायेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भोगनाडीह में तैयारी जोरों पर है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 29 जून को शाम 7:20 बजे रांची रेलवे स्टेशन से रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से बरहरवा के लिए प्रस्थान करेंगे। 30 जून को सुबह 5:50 बजे बरहरवा रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे। वहां से मुख्यमंत्री मंत्री पतना प्रखंड के धर्मपुर स्थित आवास पर जायेंगे। वहां से करीब 12:10 बजे शहीद स्थल पंचकठिया पहुंचेंगे, जहां सिदो-कान्हू की पूजा-अर्चना के बाद 12:55 बजे भोगनाडीह जायेंगे। भोगनाडीह में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और शहीद के वंशजों से मुलाकात के बाद विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम करीब 4 बजे पटना धर्मपुर आवास पहुंचेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)